
आगरा-लखनऊ ग्रीन एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज विमानों का लैंडिंग और टेकऑफ रिहर्सल
आठ लड़ाकू विमानों लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग और टेकआफ का पूर्वाभ्यास किया।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का रिहर्सल किया गया। रिहर्सल सफल रहा। आज यहां पांच सुखोई-30 और तीन मिराज विमानों ने एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमानों के लिए बनाई गई एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग का पूर्वाभ्यास किया।
सपा मुखिया मुलायम सिंह के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश लखनऊ-आगरा ग्रीन एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे।
विमानों के आने से पहले ही प्रमुख सचिव सूचना और यूपीडा के सीईओ नवनीत सहगल के साथ आईजी ए सतीश गणेश एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ पहुंच चुके थे। विमानों के बाद एयर फोर्स के अधिकारियों के भी हेलीकाप्टर से चले जाने के बाद नवनीत सहगल ने डीएम सुरेन्द्र सिंह और एसपी नेहा पाण्डेय के साथ कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का मुआयना किया।





