फरीदाबाद में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए घंटों लगी रही लंबी लाइन
फरीदाबाद जिले में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए मारामारी शुरू हो गई है। ट्रैफिक विभाग ने वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में नंबर प्लेट बनाने वाली एजेंसी पर दबाव दिखने लगा है। शनिवार को अपने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए लोग पूरे दिन लंबी लाइन में खड़े नजर आए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस ने नंबर प्लेट को लेकर अभियान शुरू कर दिया। अक्तूबर माह के बीते तीन दिनों में 151 वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जिले में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने वाले लोगों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है। पहले जहां रोजाना 300-350 नंबर प्लेट की बुकिंग होती थी, अब यह आंकड़ा बढ़कर 2,000 तक पहुंच गया है।
जिले में करीब 27 लाख ऐसी गाड़ियां हैं, जिनमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं हैं। फ्यूल स्टिकर्स वाली गाड़ियों की संख्या भी करीब चार लाख है। फरीदाबाद में सभी वाहन निर्माताओं के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए शहर में चार केंद्र भी शुरू किए गए हैं। नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी के वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में चार केंद्र सेक्टर-58, निहाल मार्केट के पास, गांधी कॉलोनी रेलवे रोड, एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन पिलर संख्या 594 व बल्लभगढ़ पंचायत भवन में चल रहे हैं, जहां नंबर प्लेट बनाए जा रहे हैं।






Old bike number plat apply