स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का हाल बेहाल, बारिश से झील बनीं शहर की सड़कें
हरियाणा के फरीदाबाद में पिछले तीन दिन से हो रही बरसात से बृहस्पतिवार को भी स्मार्ट सिटी का हाल बेहाल रहा। लोगों के घरों तक में पानी जमा हो गया। दिनभर लोग उसे निकालते दिखे। जगह-जगह जलभराव से सड़कों ने झीलों का रूप ले लिया। पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण समस्या हुई।
बुधवार दोपहर को रुकी बरसात रात को फिर शुरू हो गई, जोकि बृहस्पतिवार दोपहर तक हुई। इससे एक बार फिर सड़कों पर पानी जमा हो गया। सुबह घरों से अपने कामधंधों पर जाने के लिए निकले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। जलभराव के कारण राजमार्ग सहित शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर जाम लगा रहा और वाहन रेंग-रेंग कर चले। दोपहर बाद धीरे-धीरे पानी निकलना शुरू हुआ तो हालात सामान्य हुए। इस दौरान यातायात पुलिस ने पानी में उतरकर व्यवस्था को संभाला।
यहां घंटों जाम में फंसे रहे लोग
बारिश से शहर में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। पॉश इलाके में भी सड़कों का पता लगाना मुश्किल था। सबसे बुरी स्थिति डबुआ कॉलोनी, प्याली चौक, सारन चौक, पर्वतीय कॉलोनी, एयरफोर्स रोड, 60 फुट रोड, एनएचपीसी चौक, अशोक एंक्लेव, सेक्टर-19, 21, 9-10, एनआईटी-1, 2, 3 व 5, फ्रूट गार्डन, गुरुद्वारा रोड, सेक्टर-23, संजय कालोनी, नीलम बाटा व हार्डवेयर रोड, सेक्टर-22-23 रोड, तिकोना पार्क, बीके चौक, आयशर चौक, जीवन नगर, गौंछी, सेक्टर-55, हार्डवेयर रोड, मेट्रो मोड़, ओल्ड फरीदाबाद व एनएचपीसी अंडरपास, सेक्टर-15ए, सेक्टर-16, 17, 18, 21, 28, 46, 48 जवाहर कॉलोनी, राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजरौंदा चौक पर रही जहां लोग घंटों जाम में फंसे रहे। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। बल्लभगढ़ की सभी प्रमुख सड़कों पर घुटनों भर पानी भर गया। जलभराव से शहर के लोगों को काफी परेशानी हुई।
मौसम हुआ सुहाना, एक डिग्री और लुढ़का पारा
पिछले तीन दिन से हो रही बरसात के कारण पारा लगातार गिर रहा है। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं बृहस्पतिवार को वह एक डिग्री और घटकर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। तापमान में अभी और गिरावट की संभावना है। लगातार बरसात व तापमान गिरने से दो दिन से मौसम सुहाना बना हुआ है और लोग इसका आनंद ले रहे हैं। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, अगले तीन-चार दिन इसी तरह बादल छाए रहने और बरसात की संभावना है।
कांग्रेस विधायक के घर में भी जलभराव
शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं था, जहां जलभराव नहीं हुआ हो। जवाहर कॉलोनी निवासी एनआईटी विधानसभा से कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा के घर में भी बरसात का पानी घुस गया। इसी तरह शहर के सेक्टर-22, 23, संजय कॉलोनी, एसजीएम नगर, जनता कॉलोनी में भी दिनभर लोग अपने घरों से पानी निकालते दिखे।
जिले में सबसे अधिक बारिश बड़खल में हुई
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनिल तंवर के अनुसार, बुधवार रात से बृहस्पतिवार तक बड़खल क्षेत्र में 153 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई, जोकि जिले में सबसे अधिक है। इसके बाद फरीदाबाद क्षेत्र में 102 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा तिगांव में 25 एमएम, बल्लभगढ़ में 67 एमएम, दयालपुर में 75 एमएम, मोहना में 73 एमएम, गौंछी में 64 एमएम व धौज में 49 एमएम बरसात दर्ज की गई। जोकि इस माह में अब तक की सबसे अधिक बरसात है।





