
स्कूल में गंदगी देख माननीय संसाद डिम्पल यादव नाराज, एक निलंबित
कानपुर बिल्हौर के दधिका में प्राइमरी विद्यालय के शौचालय व परिसर में गंदगी देख कन्नौज की माननीय संसाद डिम्पल यादव का पारा चढ़ गया। औचक निरीक्षण को पहुंची डिंपल ने बीएसए को तलब कर जमकर फटकारा। बीएसए ने एमपीआरसी को निलंबित कर दिया, स्कूल प्रधानाध्यापिका की एक वेतनवृद्धि रोक दी है। ब्लाक के एबीएसए पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज से सांसद डिंपल यादव लखनऊ से कन्नौज जाते वक्त रास्ते में पड़ने वाले प्राइमरी विद्यालय दधिका में रुक गईं। स्कूल में गंदगी देख वह नाराज हो गईं। मौके पर ही शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों को हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया। सांसद के तेवर की जानकारी होने पर पूरा सरकारी अमला साफ सफाई व तैयारियों में जुट गया। करीब साढ़े तीन बजे वह फिर स्कूल पहुंचीं। तब तक स्कूल की सूरत ही बदल गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव व जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। नाराज डिंपल ने बीएसए को जमकर फटकारा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।





