‘खट्टर’ राज में हरियाणा के फरीदाबाद में युवती के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार
सेक्टर-तीन में किराये पर रहने वाली एक युवती बल्लभगढ़ स्थित एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। उसके साथ आदर्श नगर, बल्लभगढ़ का एक युवक भी उसी कंपनी में काम करता है। युवती मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने घर के पास टहल रही थी। इसी बीच उसका सहकर्मी दोस्त बाइक लेकर आया और दोनों तिगांव पुल के साथ आगरा नहर के किनारे घूमने निकल पड़े। थोड़ी दूर पर बाइक खड़ी करने के बाद दोनों आपस में बातचीत करने लगे। इसी बीच चार युवक मौके पर आ गए। उन्होंने युवती और उसके दोस्त को काबू कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद उन्होंने उससे दुष्कर्म किया।
हरियाणा के फरीदाबाद में स्कूली छात्रा के साथ पांच युवकों ने किया गैंगरेप, मामला दर्ज
तिगांव क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि यह घटना दो साल पुरानी है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक उसे वीडियो व फोटो वायरल के नाम पर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करते आ रहे हैं। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मंगलवार को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तिगांव क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने महिला थाना पुलिस में अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले वह तिगांव गर्ल्स स्कूल जा रही थी। वह मौहल्ले के रास्ते स्कूल जाती थी। आरोप है कि जब वह स्कूल से घर जा रही थी तभी गांव के ही पांच युवक अजय, नितिन, बिट्टू, करन, योगेंद्र ने उसे जबरन पकड़ लिया और मुंह बंद कर संजय के घर ले गए। जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके द्वारा रोने के चलते संजय ने उसकी पिटाई कर दी और उसे धमकाया कि जो इन युवकों ने उसके साथ जो भी किया है, उसकी उसने वीडियो बना ली है। उसे चेतावनी दी यदि किसी को बताया तो वह उसके दोनों भाइयों व उसके पापा को जान से मरवा देंगे। इतना ही उसकी वीडियो को व्हाटसअप व फेसबुक पर डाल देंगे।
पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद से आरोपी उसे ब्लैकमेल कर अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। जब उसने आरोपी संजय के माता-पिता से कहा तो उन्होंने कहा कि वह संजय से उसकी शादी करवा देंगे लेकिन अब उन्होंने मना कर दिया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर इस संदर्भ में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हरियाणा के फरीदाबाद में पंद्रह साल की नाबालिग के साथ बलात्कार,चार दिनों तक बंधक बनाया
पंद्रह साल की एक नाबालिग के साथ एक युवक ने अपने घर में ही मारपीट कर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता को पिछले चार दिनों से उसके पड़ोस की एक मां-बेटी ने बंधक बनाकर रखा हुआ था। पीड़िता की विधवा मां का आरोप है कि उसकी बेटी को एक युवक के हवाले कर दिया गया। जिसने उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता की विधवा मां ने लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस को दी है।आदर्श नगर की एक विधवा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। जिसमें दो बेटी व एक बेटा है। उसकी बड़ी बेटी की उम्र करीब 15 साल है। जिसे उसी कॉलोनी की एक महिला व उसकी बेटी ने अपने घर में 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक बंधक बनाकर रखा हुआ था। जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। उसे उसके पड़ोसियों ने यह जानकारी दी थी। उसके बाद वह महिला थाने में शिकायत करने पहुंची। उसके बाद उसकी बेटी उसके पड़ोसी के घर पर तो थी, लेकिन उन्होंने उसे वापिस नहीं सौंपा।
विधवा मां का आरोप है कि आखिर 16 सितंबर को दोनेां मां-बेटी ने उसकी बेटी को अज्जी कॉलोनी के एक युवक के शरीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और उसकी बेटी को उक्त युवक के साथ भेज दिया। आखिर दोनों का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। जहां से युवक उसकी बेटी को बी.के अस्पताल छोड़ आया। आरोप है कि जहां से युवक उसकी बेटी को अपने घर ले गया। जहां उसने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। इधर, पीड़िता ने भी पत्रकारों के समक्ष युवक द्वारा बलात्कार करने की पुष्टि की है।
एसीपी बलवीर सिंह: शिकायत मिल चुकी है। तीन बार परिवार के लोग बयान बदल चुके हैं, लेकिन अब जो शिकायत आई है उस पर अवश्य ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।





