उत्तर प्रदेश के योगी राज में नहीं थम रहा अपराध, पशु चरा रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म, साथी तीन युवतियों ने भागकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश के योगी राज में जंगलराज, चंदौली के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शुक्रवार को दरिंदों ने चार युवतियों को निशाना बनाया। इनमें से तीन युवतियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई जबकि एक युवती के साथ दरिदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
गांव के पास खेत में पशुओं को चरा रही चार युवतियों के पास चार युवक पहुंचे और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसी दौरान मौके पाकर तीन युवती तो भाग निकलीं लेकिन को मनचलों ने पकड़कर सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले खेत में पहुंच गए और दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि दो अन्य लोग मौके से भाग निकले। बाद में ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। जो दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।





