बिहार: एक विधायक महबूब आलम ऐसे भी, चार बार जीते लेकिन आज तक नहीं बनवा पाए पक्का मकान
आपने अक्सर देखा होगा, जब भी कोई व्यक्ति एक बार किसी पद के लिए चुनाव लड़ लेता हो तो उसके पास पैसों की बौछार हो जाती है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो ईमानदारी पर टिके हैं और जनप्रतिनिधि बनना, जनता की सेवा करना ही समझते हैं।
उन्हीं में से एक हैं सीपीआई के विधायक महबूब आलम। बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीतने वाले विधायक महबूब आलम बिहार के कटिहार जिले की बलरामपुर सीट के चौथी बार विधायक चुने गए हैं, लेकिन उनके पास आजतक पक्का मकान तक नहीं है। आज भी कहीं जाने के लिए वह पैदल ही रास्ता तय करते हैं।
इस बार के बिहार चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे 81 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। उनके बीच महबूब आलम ऐसे विधायक हैं जिनके पास एक पक्का मकान तक नहीं है। जिसे लेकर वह आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
महबूब आलम कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। कटिहार जिले की बलरामपुर विधानसभा सीट पर उन्होंने 53 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है जो इस बार के बिहार चुनाव की सबसे बड़ी जीत है।
महबूब आलम 44 साल के हैं और 10 वीं पास हैं साथ ही खेती करते हैं, चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उनकी आय शून्य है, जो उनको और नेताओं से अलग बनाती है।





