छोटी दिवाली पर पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 11 दुकानें हुईं राख, 12 वाहन भी जले
छोटी दीपावली पर आगरा में बड़ा हादसा हो गया। सदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा स्थित आतिशबाजी के अस्थायी बाजार में भीषण आग लग गई। आग में आतिशबाजी की 11 दुकानें जलकर राख हो गईं। 12 वाहन भी जल गए। कड़ी मशक्कत से करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया जा सका।
आतिशबाजी का बाजार एनसी वैदिक स्कूल के सामने मैदान में लगाया गया था। शनिवार की शाम करीब छह बजे एक दुकान में आग लग गई। देखते ही कई दुकानें चपेट में आ गईं। आतिशबाजी खरीदने आए लोग व दुकानदार किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। इलाके में दहशत फैल गई।
आग के विकराल रूप को देख सड़क पर आवागमन रुक गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक 11 दुकानें व 12 वाहन जल गए।
जहां पर आतिशबाजी का बाजार सजाया गया, उसके तीन ओर घनी आबादी है। बाजार के सामने एनसी वैदिक स्कूल है। पास में ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। जानकारी होने पर एसएसपी बबलू कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर आ गए। घटना के संबंध में जानकारी ली।
शहर में 17 जगहों पर सजे पटाखा बाजार
दिवाली के लिए शहर में 17 स्थानों पर पटाखा बाजार सज गए हैं। अस्थायी दुकानों पर पटाखों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है, लेकिन अधिकांश विक्रेताओं ने अग्निशमन के जरूरी बंदोबस्त नहीं किए हैं। फायर डिस्टिंग्यूशर तो दूर रेत से भरी बाल्टियां तक नहीं रखी हैं।
25 से 29 अक्तूबर तक अस्थायी पटाखा बाजार के लिए लाइसेंस दिए गए हैं। लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया काफी देर से पूरी की गई। लाइसेंसधारकों ने आनन-फानन में मानकों को ताक पर रखकर अस्थायी दुकानें बना ली हैं। कई जगहों पर अग्निशमन वाहन नहीं हैं।
जनप्रतिनिधियों ने की सिफारिश
पटाखा बाजार के लिए जनप्रतिनिधियों के बीच भी खूब खींचतान रही। एक जगह के लाइसेंस के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर दबाव बनाया। वे शुक्रवार दोपहर बाद तक कलक्ट्रेट के साथ-साथ जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी नगर के यहां डेरा डाले रहे।
घने क्षेत्र में बिक रहे पटाखे
सदर के घने क्षेत्र में पटाखों की बिक्री की जा रही है। एक क्षेत्रीय नागरिक ने इसकी शिकायत की है। उनका कहना है कि पटाखों की बिक्री के लिए कंपनी बाग जगह निर्धारित है लेकिन सदर बाजार में घने बाजार में नियमों के विरुद्ध पटाखे बेचे जा रहे हैं।





