ग्रेटर फरीदाबाद में हाइटेंशन तार गिरने से लगी आग, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
नहर पार स्थित ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित एसआरएस रॉयल हिल्स सोसाइटी के सामने मार्केट में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते देख सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दे दी। कंट्रोल रूम से सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया।
रेस्तरां में रखे रसोई गैस के तीन सिलिंडर के फटने से आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जांच में पता चला है कि हाइटेंशन लाइन के टूट कर रेस्तरां पर गिरने से आग लगी थी। यहां एसआरएस चौक के पास दुकानों में भीषण आग लग गई। इसमें दुकानें और एक प्ले स्कूल जल गया है।
सेक्टर-31 के दमकल प्रभारी कपिल ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से दो बजकर चार मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर एक गाड़ी भेजी गई। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची आग आसपास की अन्य दुकानों में भी फैल चुकी थी। इसके बाद सेक्टर-15, एनआईटी व बल्लभगढ़ से भी गाड़ी मंगाई गई। कुल पांच गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
कपिल ने बताया कि एसआरएस सोसाइटी के सामने सागर रेस्तरां व डे-केयर के नाम से प्ले स्कूल हैं। इधर हाइटेंशन लाइन के तार अचानक गिरने के मामले से बिजली विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौहान ने बताया कि यह लाइन दिल्ली से राजस्थान जा रही है। इस लाइन से विभाग से कोई लेना-देना नहीं हैं।





