
देश में छाया गांव बहादुरपुर का किसान
कृषि मंत्रालय के एक विज्ञापन ने गांव बहादुरपुर के किसान और कारोबारी प्रह्लाद बांकुरा को पूरे देश में प्रसिद्धि दिला दी है। करीब एक मिनट के इस विज्ञापन में वह अपने परिवार के साथ केंद्र सरकार की कृषि नीति का बखान करते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। इन दिनों लगभग हर टीवी चैनल और यू-ट्यूब पर यह छाया हुआ है।
यू-ट्यूब पर इसे करीब नौ लाख लोग देख चुके हैं। पूरे क्षेत्र में उनकी चर्चा हो रही है। प्रह्लाद ने बताया कि अभी इस विज्ञापन को आए अभी केवल एक महीना ही हुआ है, मगर अब अंजान लोग भी उन्हें पहचान लेते हैं और बातचीत भी शुरू कर देते हैं।
प्रह्लाद की गांव में करीब 20 एकड़ जमीन है। इस पर वे गेहूं, धान और सब्जियों की खेती करते हैं। वे वीटा मिल्क प्लांट के साथ भी जुड़े हुए हैं। कृषि के सिलसिले में वे कृषि विज्ञान केंद्र भूपानी से संपर्क में रहते हैं। जब कृषि मंत्रालय इस विज्ञापन की रूपरेखा बना रहा था तो कृषि विज्ञान केंद्र से किसी किसान के बारे में पूछा।
केंद्र ने प्रह्लाद का नाम सुझाया। इसके बाद उनका फोटो मंगाया गया और उनका नाम फाइनल कर दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस विज्ञापन को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखने के बाद स्वीकृति दी। विज्ञापन प्रह्लाद के खेतों में ही शूट हुआ। जिसमें उनके पिता ओमबीर ¨सह, मां वेदवती और पत्नी मीनू भी नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कभी नहीं सोचा था कि इस तरह टीवी के माध्यम से पूरे देश में इतनी प्रसिद्धि मिलेगी। उन्होंने इसके बारे में अपनी रिश्तेदारियों में भी नहीं बताया था। विज्ञापन देखकर लोगों ने उन्हें फोन करके बधाई दी। उन्होंने बताया कि अब कार्यक्रमों में बड़े नेता भी उन्हें पहचान लेते हैं व बात करते हैं। खूब तारीफ भी करते हैं।





