ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-81 स्थित डीपीएस के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-81 स्थित डीपीएस के मामले में अभिभावकों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। अभिभावकों ने बुधवार को शिक्षा विभाग के कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि केवल ट्यूशन फीस भुगतान करने की मांग कर रहे अभिभावकों के बच्चों की परीक्षा व कक्षाएं ऑनलाइन टूल्स का पासवर्ड बदल कर रोक दी गई हैं, जोकि शिक्षा नियम के विरुद्ध है।
ऑनलाइन कक्षा का पासवर्ड बदल स्टडी मैटेरियल ब्लॉक करने के विरोध में अभिभावक बुधवार सुबह से दोपहर एक बजे तक शिक्षा विभाग के कार्यालय के अंदर नारेबाजी कर अपनी आवाज उठाते रहे। अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल बंद होने पर बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ रहे हैं। बावजूद इसके डीपीएस ने बच्चों की गूगल क्लास का पासवर्ड बदल कर स्टडी मैटेरियल ब्लॉक कर दिया। इस कारण बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा भी प्रभावित हो रही है। अभिभावक गौरव शर्मा ने बताया कि स्कूल ने हाल ही में अभिभावकों को पत्र जारी कर बताया कि दो वर्ष से अभिभावकों से फीस ही वसूली जा रही है जबकि अभिभावक केवल ट्यूशन फीस के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
अभिभावक अनु ने बताया कि परीक्षा प्रभावित हो रही है। बावजूद इसके मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ। स्कूल बच्चों का मानसिक शोषण कर अभिभावकों पर फीस भुगतान का दबाव बना रहे हैं। वहीं, आर्थिक परेशानी के कारण अभिभावक सरकारी आदेश अनुसार केवल ट्यूशन फीस देने दे सकते हैं।
मामला संज्ञान में आया है। स्कूल से जवाब मांगा जाएगा। शिक्षा नियमों के खिलाफ कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – सतेंद्र कौर, शिक्षा अधिकारी





