फरीदाबाद सेक्टर-19 स्थित डीपीएस स्कूल बंद फिर कैसी ट्रांसपोर्ट फीस
कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े शिक्षण संस्थानों में ट्रांसपोर्ट फीस वसूली की मांग अभिभावकों को लगातार परेशान कर रही है। तीसरी बार हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-19 स्थित डीपीएस की ट्रांसपोर्ट फीस व वार्षिक चार्ज की मांग से परेशान अभिभावकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। आर्थिक मंदी और जायज फीस वसूली का आह्वान भी स्कूल व जिला प्रशासन की अनदेखी बना हुआ है। अभिभावकों ने समस्या का हल न होने पर विरोध का जन संघर्ष बनाने की चेतावनी दी है।
हरियाणा अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि आर्थिक मंदी के कारण स्कूल की मासिक फीस भुगतान में भी कई अभिभावकों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में उन सुविधाओं का खर्च अभिभावकों की क्षमता से भी परे है जो न तो अभिभावक ले रहे हैं, न इन दिनों लेने की हालत में हैं। अभिभावक प्रीति ने बताया कि सेक्टर-19 स्थित डीपीएस अभिभावकों को नोटिस भेजकर ट्रांसपोर्ट व वार्षिक फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहा है। इससे नाराज अभिभावकों ने बुधवार को तीसरी बार स्कूल गेट के सामने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों का कहना है कि प्रिंसिपल से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन प्रिंसिपल ने मिलने से इंकार कर दिया। अभी स्कूल बंद हैं, ऐसे में इन दिनों कोई खर्च नहीं है।
मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा का कहना है कि स्कूल प्रबंधक तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। वर्ष 2019 की बिना बढ़ाई गई ट्यूशन फीस ही अभिभावकों से वसूलें। इसके अलावा अन्य कोई फंड न लें। अगर आर्थिक कारणों से कोई अभिभावक यह फीस भी देने में असमर्थ है तो फीस को लेकर किसी भी हालत में ना तो बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई बंद करें और न बच्चे का नाम काटें। यह जनहित में है। समस्या का समाधान निकालना होगा। प्रदर्शन में अभिभावक अखिलेश, जॉनी, निपुण, श्वेता, हिना, पूजा चौधरी, हिमांशु, मनीष, सुनील हर्ष, विवेक, अतुल, भारत, आशुतोष, अंकित, गगन, शैलेश, निशांत, विपिन, विशाल, गौरव, संदीप आदि मौजूद रहे।





