डीसी यशपाल यादव ने किया वन स्टाप सेंटर का उद्घाटन
फरीदाबाद में नागरिक अस्पताल के प्रागंण में बने वन स्टाप सेंटर का उपायुक्त यशपाल यादव ने उद्घाटन किया। इसका निर्माण महिला एवं बाल विकास विभाग ने करवाया है। यशपाल यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए आमजन को भी सजग नागरिक की भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर में महिलाओं से संबंधित दुर्व्यवहार के मामलों में कानूनी परामर्श, मनोवैज्ञानिक परामर्श, मुफ्त कानूनी सहायता, चिकित्सा सुविधा, रहने के लिए अस्थायी आवास और खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। भवन के निर्माण में 30 लाख रुपये की लागत आई है, जिसके अंदर मूलभूत सुविधाओं सहित मेडिकल काउंसिलिग साइको सोशल काउंसिलिग जैसी सुविधाएं रखी गई है। उद्घाटन पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी रुपाला सक्सेना, श्रीपाल चेयरमैन सीडब्ल्यूसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा, सुरक्षा अधिकारी हेमा कौशिक उपस्थित थे।





