
महेंद्र सिंह धोनी ने किया स्पोर्ट्स गैलेक्सी का शिलान्यास
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को राजधानी में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में स्पोट्रस गैलेक्सी बाई एमएस धोनी प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि छोटे शहरों से ही बड़े क्रिकेटर निकलते हैं। राजधानी लखनऊ को इस प्रोजेक्ट के लिए चुनने के पीछे उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में अधिक सुविधाएं मिलने की वजह से बच्चे उतने टफ नहीं बन पाते, जितनी इस खेल को जरूरत है।
शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे धोनी ने मीडिया से बात में लखनऊ में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे। उत्तर प्रदेश में स्पोट्रस ऐकेडमी बनाने को लेकर धोनी ने कहा था कि यहां से कई बड़े खिलाड़ी निकले हैं। यहां के बच्चों में क्रिकेट को लेकर बहुत जुनून है। उन्हें थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है।
उन्होंने उम्मीद जताई की इस तरह के प्रोजेक्ट से खेल को बढ़ावा मिलेगा। अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए क्रिकेटर ने कहा कि एक वक्त था जब मां-बाप अपने बच्चों को खेलने पर डांटते थे, और आज के मां-बाप खुद उन्हें स्टेडियम तक ले जा रहे हैं।





