फरीदाबाद में कोरोना नेगेटिव को बता दिया पॉजिटिव, रिपोर्ट बदलने के लिए मांगे तीन हजार
हरियाणा के फरीदाबाद में जब कोई व्यक्ति कोरोना टेस्ट कराने जाता है तो रिपोर्ट आने से पहले उसके जहन में यही दो शब्द घूमते रहते हैं। जहां नेगेटिव सुनकर इंसान राहत की सांस लेता है, वहीं पॉजिटिव आने पर कई तरह की शंकाएं घेर लेती हैं। इसलिए टेस्ट के प्रति पूरी सावधानी और ईमानदारी होना बेहद जरूरी है। लेकिन अब कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव करने के नाम पर 3 हजार रुपये मांगने का खेल उजागर हुआ है। यह हैरान कर देने वाली ही बात है क्योंकि इस रोग से अगर वास्तव में कोई पीड़ित है, तो उसके संपर्क में आने से दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए मामला गंभीर है।
वायरल हुए ऑडियो से आई बात सामने
खेड़ीकलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टेस्ट कराने वाले शख्स की पॉजिटिव रिपोर्ट को नेगेटिव कराने के नाम पर तीन हजार रुपये मांग रहा है। मामले की शिकायत गृह मंत्री अनिल विज, जिला उपायुक्त यशपाल यादव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
विजय नाम के शख्स ने बताया कि उन्हें किसी काम से हिमाचल प्रदेश जाना था। वह अपनी कोरोना रिपोर्ट साथ ले जाना चाहते थे, ताकि दूसरे प्रदेश में कोई दिक्कत न हो। इसलिए 27 अगस्त को खेड़ीकलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देकर आए थे। शाम को एक कर्मचारी का फोन आया, उसने बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। पीड़ित ने कहा कि वह कन्फर्म करने के लिए राजकीय बादशाह खान अस्पताल में दोबारा कोरोना टेस्ट कराएंगे। यह सुनकर उक्त कर्मचारी ने कहा कि वे भी इस रिपोर्ट को पॉजिटिव से नेगेटिव करा सकते हैं, इसके लिए तीन हजार रुपये लगेंगे। पीड़ित ने रुपये देने से मना कर दिया।
अगले दिन 28 अगस्त को बादशाह खान अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराया, इसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। विजय ने बताया कि मामले की जांच की जानी चाहिए कि खेड़ीकलां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कब से यह खेल खेल रहे हैं और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे लोग तो जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
हां, इस तरह की सूचना व शिकायत आई है। इस बाबत खेड़ीकलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ को जांच करने के लिए कहा है। जल्द जांच रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -डॉ.रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीके अस्पताल।





