मुख्यमंत्री ने मुकद्दस सफर के लिए विदा किए हजयात्री. उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 27 अगस्त, 2014 को लखनऊ में हज यात्रियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए।

Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav on Wednesday reiterated his Government’s commitment towards waging a relentless struggle against the divisive forces. He said people who professed the Samajwadi (socialist) ideology have always been in the forefront of the fight against social evils.
उ0प्र0 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 27 अगस्त, 2014 को लखनऊ से हज यात्रियों के पहले जत्थे की रवानगी के मौके पर।

Flagging off the first batch of Haj pilgrims from the State at the Maulana Ali Mian Haj House here, he warned the divisive forces and said the Samajwadi Party Government will always fight against those who were out to create fissures in the society.
Wishing the travellers for the success of their Haj pilgrimage, Mr. Yadav said all religions gave the message of unity and happiness. He urged the Haj pilgrims to pray for the welfare of the country and the State.
मुकद्दस सफर पर लखनऊ से हज का पहला जत्था आज सुबह रवाना हो गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने हरी झंडी दिखाकर हज हाउस से यात्रियों को विदा किया। सुबह 10:20 बजे पर पहली उड़ान निकलनी थी जो आधा घंटे विलंबित रही। यात्रियों की रवानगी का कार्यक्रम भी एक घंटे देर से शुरू हुआ। रात 8:30 बजे पर दूसरी उड़ान से करीब 700 यात्रियों को मदीना जाने का मौका मिलना है।
लखनऊ स्थित हज हाउस में दोनों उड़ानों से रवाना होने वाले सैकड़ों यात्रियों ने अपनी आमद दर्ज कराई थी। यात्रियों को पासपोर्ट, वीजा व ब्रेसलेट आदि दे दिया गया है। उड़ान रवानगी से पहले आज सुबह की उड़ान के यात्रियों को सात बजे बसों से अमौसी हवाई अड्डे के लिए रवाना किया गया। उड़ान से पहले सामान और टैगिंग के साथ 2100 सऊदी रियाल दिया गया।






All Haj pilgrims my request please give me a dua for peaceful,success prosperity good health wealth me & my country Allah hafiz