
चेकडैम निर्माण में गड़बड़ी पर चार अधिकारी निलंबित
दलहन ग्र्राम योजना में ललितपुर जिले में बनाए गए आठ चेकडैमों के निर्माण में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उप कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण) समेत कृषि विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
दलहन ग्राम योजना के अन्तर्गत भूमि संरक्षण इकाई ललितपुर द्वारा बनवाए गए चेकडैमों में अनियमितता की शिकायत पर शासन ने हर्षपुर, श्यामपुरा, डौंगरा, खजुरिया, अण्डेला, टीला, रीछपुरा और पटउआ चेकडैम की जांच करायी। झांसी के माताटीला में तैनात उप कृषि निदेशक पीके गुप्ता को भ्रष्टाचार दोषी पाया गया। चेकडैम के निर्माण का आखिरी भुगतान करने वाले भूमि संरक्षण अधिकारी गोपाल दास और पूर्व भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार को भी अनियमितता का दोषी पाया गया। अवर अभियंता एके सुलेर को भी निर्माण कार्यों में लापरवाही का दोषी ठहराया गया। जांच रिपोर्ट मिलने पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने चारों अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि सरकार किसानों के हित और कल्याण के प्रति संवेदनशील है इसीलिए वर्ष 2015-16 को ‘किसान वर्षÓ घोषित किया गया है। किसानों की बेहतरी में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





