
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav said that secularism alone can guarantee the country’s progress.
“We cannot progress without education. All the countries, which have progressed economically, first ensured strengthening of educational system,” he said.
Urdu IAS study centre was aimed at encouraging more students from the minority community to prepare for the civil services.
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को पिछले साल डीलिट की मानद उपाधि देने के बाद बेटे अखिलेश ने उनके नाम पर आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है। इस तरह यूपी के सीएम अपने पिता को सम्मानित कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। यह यूपी पहली उर्दू अकादमी है, जहां उर्दू बोलनेवालों को मुफ्त में आईएएस की तैयारी कराई जाएगी। जून से इस स्टडी सेंटर में छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
सोमवार को सीएम अखिलेश यादव ने यूपी उर्दू अकादमी के बैनर तले ‘रफीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर’ का उद्घाटन किया। संस्थान के लिए सीएम ने पिछले वित्तीय वर्ष में 150 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी। सरकार की ओर से पारा, मोहान रोड पर एक भव्य भवन उपलब्ध कराया गया है। यहां चयनित अभ्यर्थी को फ्री में शिक्षा, आवास, भोजन, लाइब्रेरी और अन्य आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह संस्था आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगी। परीक्षा की तैयारी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

युवा करें कड़ी मेहनत
उद्घाटन के मौके पर सीएम ने कहा कि नेताजी के नाम पर यह सेंटर बना है। इसका उद्घाटन करना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि जिंदगी में कुछ बनने के लिए कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है। अल्पसंख्यक युवाओं के लिए आईएएस ट्रेनिंग सेंटर खुला है। इसलिए युवाओं को भी कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अखिलेश ने बताया कि इस देश में परिवर्तन आएगा और पढ़ने वाले सभी बच्चों को अवसर मिलेंगे।
सेंटर के जल्दी बनने की नहीं थी उम्मीद
इस दौरान कबीना मंत्री मो. आजम खान, सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, मुख्य सचिव आलोक रंजन और मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि जब इसे बनाने का प्रस्ताव आया था, तो उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी बन जाएगा। सीएम ने कहा कि खुशी की बात है कि आईएएस स्टडी सेंटर बनाने का फैसला होने के कुछ ही दिनों के बाद उसके उद्घाटन का मौका मिलेगा। वहीं, कोचिंग सेंटर के चेयरमैन डॉ. नवाज देवबंदी ने सरकार से स्टडी सेंटर के लिए बजट बढ़ाने की मांग की है।





