
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कुशीनगर में लगभग 86 करोड़ रु0 की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 100 करोड़ रु0 की परियोजनाओं का लोकार्पण किया
नवसृजित 02 तहसीलों कप्तानगंज व खड्डा का भी लोकार्पण
नगर पंचायत हाटा को नगरपालिका का दर्जा देने तथा सुकरौली बाजार को नया नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा
सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को कुशीनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाटा बाजार स्थित बाघनाथ में आयोजित कार्यक्रम में 11757.48 लाख की लागत वाली 48 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8801.75 लाख की लागत वाली 38 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अखिलेश ने भाजपा और बसपा को आड़े हाथों लेते हुए शब्दों के तीखे बाण छोड़े। सीएम ने कहा कि केंद्र का पहला बजट आ गया है। आप ही बताइए, चुनाव में किया गया कितना वादा इस बजट से पूरा होगा। सीएम ने कहा कि सपा सरकार यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है और उसी दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने हाटा बाजार को नगर पालिका और सुकरौली बाजार को टाउन एरिया बनाने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि 15 मार्च को उनकी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए वे अपने सभी वादों को धरातल पर उतारने के लिए कुशीनगर आए हैं। कार्यक्रम के बाद सीएम हाटा के विधायक राधेश्याम सिंह के घर भी गए।

इसके पहले स्थानीय विधायक राधेश्याम सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सीएम का लाल रंग का निजी हेलिकॉप्टर निर्धारित समय पर कुशीनगर उतरा। स्वागत की सारी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद युवा सीएम को तलवार और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद सीएम ने मंच से ही बटन दबाकर कुल 86 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक राधेश्याम सिंह और मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने सीएम के सामने हाटा बाजार को नगर पालिका और सुकरौली बाजार को टाउन एरिया घोषित किए जाने की मांग रखी। इसके अलावा व्यापारियों को हाटा से कानपुर जाने के लिए एक विशेष बस चलाने की मांग भी रखी गई। सीएम ने सभी मांगों को स्वीकार कर लिया।

जनसभा को किया संबोधित
योजनाओं की आधारशिला रखने और लोकार्पण करने के बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया। सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे मैदान में सीएम ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता सावधान रहे क्योंकि यहां लोग चोला बदलकर घूम रहे हैं। वे आपको सिर्फ गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने नौजवान, किसान, पहलवान और महिलाओं सभी से वादा किया, लेकिन किसका वादा पूरा किया? अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार लोगों का पैसा उन्हें वापस करने की हर संभव कोशिश कर रही है। आलोचना करने वाले सक्रिय हैं। इसलिए उनके चक्कर में हमें नहीं पड़ना है।

सपा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया
अखिलेश ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और यूपी में सपा की सरकार। दोनों के कार्यों का जब लोग आंकलन करेंगे, तो सपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य भारी होंगे। उनकी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में जितने भी प्रदेश हैं, चाहे वह गुजरात हो या कोई और सबसे उत्तम प्रदेश हमारा उत्तर प्रदेश होगा। यह हमारा संकल्प है। अखिलेश ने समाजवादी पेंशन, मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, लैपटॉप, किसान बीमा, 102 और 108 एंबुलेंस सहित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।





