
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav address at Zee Sangam Samman 2014
सुरक्षा मिले न मिले, अपना काम करता रहूंगा: अखिलेश यादव
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav, Appreciated the Initiative of Zee Sangam to organize Zee Sangam Samman. He added that the growth of Country depends highly on the growth of its biggest state Uttar Pradesh. He recognized the effort and News sense of Zee Sangam as well.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार द्वारा कथित तौर पर उनकी सुरक्षा में लगे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड’ (एनएसजी) के जवानों को हटाये जाने पर विचार किये जाने की चर्चाओं की अनदेखी करते हुए सोमवार को कहा कि वे बिना सुरक्षा के चलना पसंद करेंगे।

अखिलेश ने आज यहां मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्र सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा से एनएसजी को हटाये जाने की चर्चाओं के बारे में हुए एक सवाल के जबाव में कहा ‘बिना सिक्योरिटी (सुरक्षा) के चलना पसंद करूंगा।’ उन्होंने उनकी सुरक्षा से कथित रूप से एनएसजी हटाये जाने की चर्चाओं को महत्व न देते हुए आगे कहा कि उन्हें सुरक्षा मिले या न मिले वे अपना काम करते रहेंगे ..समाजवादियों के लिए सुरक्षा बडा मुद्दा नहीं है..प्रदेश का विकास बडा मुद्दा है।





