
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पत्रः फर्रुखाबाद में टेक्साइटल पार्क को मंजूरी दे केंद्र –
फर्रुखाबाद में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क को जल्द मंजूरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय वस्त्र राज्यमंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि परियोजना का संशोधित प्रस्ताव (डीपीआर) पांच अगस्त को भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने वस्त्र राज्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि फर्रुखाबाद में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा भूमि उपलब्ध कराने का राज्य सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। 13 मार्च को केंद्रीय वस्त्र राज्यमंत्री व नौ मार्च को उनके विभाग के सचिव द्वारा की गयीअपेक्षा के मुताबिक टेक्सटाइल पार्क का संशोधित परियोजना प्रस्ताव (डीपीआर) भी भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक पार्क की स्वीकृति की दिशा में कोई निर्णय नहीं किया गया है। उन्होंने समय से पार्क की स्थापना के लिए आर्थिक मदद व मंजूरी देने की मांग भी की है।

मुख्यमंत्री व वस्त्र राज्य मंत्री की बीच हुई वार्ता में फर्रुखाबाद में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने व इस कारोबार से जुड़े लोगों को बाजार व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेक्सटाइल पार्क की स्थापना का निर्णय किया गया था।





