
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज वाराणसी स्थित बाबतपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे का बुके भेंट कर स्वागत किया।
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री दशाश्वमेघ घाट पर आयोजित भव्य गंगा आरती के अवसर पर भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे दशाश्वमेघ घाट पर आयोजित गंगा आरती को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। गंगा आरती के दौरान बीच-बीच में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जापानी प्रधानमंत्री को काशी के महत्व तथा इसकी विशिष्टता एवं संस्कृति से भी अवगत कराते रहे। काशी में अपने भव्य स्वागत से भावविभोर जापानी प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे ने हाथ हिलाकर गंगा घाट पर मौजूद काशीवासियों के विशाल जन सैलाब का अभिवादन भी किया।

इसके बाद होटल ताज गेटवे में जापानी प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे के सम्मान में प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये बैक्वेंट एवं इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मौजूद रहे।





