
लड़की ने रोते हुए कहा, अगर आप मेरे भाई हो, पिता हो तो प्लीज मेरी मदद करो, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पोंछे आँसू
कन्या विधा धन वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बुधवार को एक युवती मिली और रोने लगी। उसने कहा, ‘अगर आप मेरे भाई हो, पिता हो तो प्लीज मेरी मदद करो। शादी तय हो चुकी है, लेकिन उसके लिए पैसे नहीं हैं।’
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आंसू पोंछकर उसे मदद का आश्वासन दिया। तत्काल 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

लड़की ने रोते हुए मुख्यमंत्री से कहा, ‘आप अगर मेरे भाई या पिता हो तो प्लीज मेरी मदद करो।’ उसने सीएम के हाथ में एक ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई।’
लड़की ने बताया कि उसके पिता काफी गरीब हैं। वह 3 दिन से मिलने के लिए चक्कर काट रही है और खाना भी नहीं खाया है। पैसे के अभाव में परिवार का पेट पालना मुश्किल हो रहा है। मेरी शादी तय हो चुकी है, लेकिन शादी के लिए पैसे नहीं हैं।
उसने बताया कि अपने पिता के साथ आई है, पिता बाहर खड़े हैं।





