
आज़मगढ़ के हरिहरपुर को सरकार बनाएगी आकर्षक टूरिस्ट केंद्र
मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव का संसदीय इलाका अब टूरिस्ट प्लेस के रूप में पहचान पायेगा। इसके लिये प्रदेश सरकार फौरी तौर पर एक करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस आशय की घोषणा रविवार को पर्यटन भवन में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव के उद्घाटन मौके पर की गई।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व में वादा किया था कि आजमगढ़ विकास के मामले में इटावा और मैनपुरी को भी पीछे कर देगा। उसी क्रम में मुख्यमंत्री को इस समारोह का उद्घाटन करना था, हालांकि वह पहुँच नहीँ पाये।
लिहाजा यह औपचारिकता परिवहन राज्य मंत्री श्री यासर शाह ने निभाई। श्री शाह ने कहा कि उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग बेहद ज़रूरी है। हमें अपनी कला और ज्ञान का लोहा मनवाने के लिये उत्पादों को लोगों के सामने लाना होगा।
महानिदेशक पर्यटन श्री नवनीत सहगल ने बताय कि आजमगढ़ के गांव हरिहरपुर के लोक गायन की दुनियाभर में लोग मुरीद हैं। इसे पर्यटन से जोड़ने का काम शुरू है। हरिहरपुर को टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिये एक करोड़ रुपये मिल चुके हैं। जिले के ही मुबारकपुर के सिल्क और निजामाबाद के ब्लैक पॉटरी को भी जोड़कर एक क्रफ्ट्सेल विकसित करने की योजना है।
ये दोनो स्थल वाराणसी के निकट होने के कारण काफी अहम हैं। काशी में आने वाले विदेशी पर्यटकों की वजह से आजमगढ़ की कला सात समुन्दर पार भी आसानी से धूम मचाने में कामयाब होगी।
बताते चलें कि लखनऊ में चल रहा आजमगढ़ महोत्सव तीन अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान इंडियन ट्रस्ट फार रूरल हैरिटेज एंड डेवलपमेंट संस्था के चेयरमैन श्री एसके मिश्रा भी मौजूद रहे।





