
बुंदेलखंड के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखी प्रधानमंत्री को चिट्ठी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुंदेलखंड पैकेज जारी रखने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इस पैकेज से जुड़े काम अभी अधूरे हैं।
मुख्यमंत्री ने पत्र में बुंदेलखंड पैकेज को कम से कम 12वीं योजना अवधि तक जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश को वचनबद्धता के अनुरूप अतिरिक्त केंद्रीय सहायता देने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से अत्यन्त पिछड़ा हुआ है और इसके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।





