
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी को बोहइया गांव के 05 पात्र व्यक्तियों को लोहिया ग्रामीण आवास एवं सभी पात्र व्यक्तियों को समाजवादी पेंशन देने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी बाराबंकी को गांव बोहइया के राज्य सरकार द्वारा संचालित समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत सभी पात्र व्यक्तियों का चयन करा कर उन्हें पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने इसी गांव के 05 पात्र व्यक्तियों को लोहिया ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत आवास दिलाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री आज बाराबंकी जनपद की तहसील फतेहपुर के अन्तर्गत गांव बोहइया में राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य श्री राजेश यादव उर्फ राजू के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
इस अवसर पर राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’, श्री फरीद महफूज किदवई, श्री राजीव कुमार सिंह के अलावा विधायकगण तथा अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Chief Minister directs District Magistrate to give to five eligible persons of Bohiea village Lohia Grameen houses and all eligible persons Samajwadi pension
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav directed the District Magistrate to give to five eligible persons of Bohiea village, Lohia Grameen houses and all eligible persons Samajwadi pension.
The Chief Minister was today on a visit to Bohiea village under the Fatehpur tehsil in Barabanki to attend a wedding function at the house of Mr. Rajesh Yadav alias Raju, member State Pollution Board.
Also present on the occasion were members of the State Ministry Mr. Arvind Kumar Singh ‘Gop’, Mr. Fareed Mehfooz Kidwai, Mr. Rajeev Kumar Singh, legislators, office bearers and senior officials.





