
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर जनपद प्रतापगढ़ में 19 नवम्बर, 2015 को बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में दिवंगत हुए पुलिस निरीक्षक श्री अनिल कुमार की पत्नी तथा अन्य परिजनों ने मुलाकात की। इस अवसर पर होमगार्ड्स एवं प्रान्तीय रक्षक दल मंत्री श्री अवधेश प्रसाद भी मौजूद थे।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत निरीक्षक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया और आश्वस्त किया कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार संस्तुति करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिवंगत निरीक्षक की पत्नी को नौकरी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा दिवंगत निरीक्षक के परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है।
* प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने के लिए राज्य सरकार की संस्तुति का आश्वासन
* दिवंगत निरीक्षक की पत्नी को नौकरी दी जाएगी





