
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद जौनपुर के माधवपट्टी गांव का समग्र विकास कराने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद जौनपुर के माधवपट्टी गांव का समग्र विकास कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस गांव को जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना सहित अन्य विकास योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि माधवपट्टी गांव के पिछड़ेपन के सम्बन्ध में मीडिया में आयी खबरों का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि मीडिया में इस आशय की खबरें प्रसारित/प्रकाशित हुईं थीं कि बड़ी संख्या में आई0ए0एस0 एवं अन्य सेवाओं के लिए अधिकारी देने वाले इस गांव का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री ने मण्डी निदेशक को निर्देशित किया है कि माधवपट्टी का चयन जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत करते हुए गांव में सी0सी0 रोड का निर्माण कराया जाए। इसी क्रम में उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे गांव में पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य जरूरतों का आगणन कर प्राथमिकता पर एक कार्य योजना तैयार करें, जिसके आधार पर इस गांव का विकास कराया जा सके।
CC road would be laid in the village under the Janeshwar Mishra Gram Yojna
District Magistrate to make a work plan for, a Panchayat Bhawan, Health Centre and other necessary facilities
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav has issued instructions for the comprehensive development of Madhavpatti village in Jaunpur district. He further added that this village would be benefitted by other development projects and under the Janeshwar Mishra Gram Yojana.
Giving this information, a state government spokesman said today that the Chief Minister took the decision after going through media reports on the backwardness of the village. It may be pointed out here that the media reports had said that the village has produced a large number of IAS and other officials but has not had the desired development.
The Chief Minister has also instructed the Mandi director to assimilate Madhavpatti under the Janeshwar Mishra Gram Yojna and a CC road be laid in the village. Other than this, the district magistrate has also been directed to prepare an action plan for a Panchayat Bhawan, health centre and other things required by villagers and implement it at the earliest.





