
दुनिया के लिए उदाहरण बन गई अरुणिमा : अखिलेश
एवरेस्ट फतह करने वाली विकलांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा के हौसले को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यहां कहा कि देश और दुनिया के लिए यह बेटी उदाहरण बन गई है। जनता दरबार में जब अरुणिमा मुझसे मिली थी तब उसने एवरेस्ट पर चढऩे के अपने सपने के बारे में बताया था। उस समय मुझे भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन उसने कर दिखाया।
जिले के सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक के बेथर गांव में अरुणिमा फाउंडेशन के शहीद चंद्रशेखर आजाद विकलांग खेल अकादमी प्रोस्थेटिक ङ्क्षलब रिसर्च सेंटर का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उद्यमी रतन नवल टाटा ने शिलान्यास किया। 44 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इस अकादमी के लिए फिलहाल सरकार और टाटा समूह की तरफ से किसी प्रकार की सहायता घोषणा नहीं की गई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सपने देखो तो बड़े देखा, उन्हें पूरा करने का संकल्प लो तो बड़ा लो। अरुणिमा नौजवानों के लिए उदाहरण है। कहा कि मुझे जब अकादमी खुलने की जानकारी हुई तो मैंने लखनऊ में खोलने का प्रस्ताव दिया, लेकिन उन्होंने उन्नाव को ही चुना। इसके पीछे चंद्रशेखर आजाद, हसरत मोहानी, निराला या फिर कोई और कोई कारण रहा होगा। जब अरुणिमा के साथ दुर्घटना हुई थी तो मैं बरेली में मिलने गया, मदद की। इस अकादमी को खोलने में भी जो मदद संभव होगी वह भी हमारी सरकार करेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की योजनाओं और रतन टाटा को उत्तर प्रदेश बुलाने के लिए किए गए प्रयास और टाटा ग्रुप के प्रदेश में विस्तार करने का प्रस्ताव पर भी इशारों में चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पांच विकलांग खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। साथ ही अरुणिमा क ङ्क्षहदी में रूपांतरित पुस्तक एवरेस्ट की बेटी का विमोचन किया।
विशिष्ट अतिथि रतन टाटा ने भी अरुणिमा के हौसले को ताकत दी। उन्होंने कहा कि अरुणिमा ने जो किया वह आसान नहीं है, वेलडन अरुणिमा। साथ ही उत्तर प्रदेश और यहां के विकास को सराहा।

प्रमुख सचिव आलोक रंजन ने प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे हाईटेक विकास, मेट्रो ट्रेन, बिजली, एक्सप्रेस वे, आईटी सिटी, अत्याधुनिक स्टेडियम, उद्यम के लिए मिलने वाली सहूलियतों पर चर्चा की। उन्होंने अकादमी को हर प्रकार की मदद करने का भरोसा दिलाया।
Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav inaugurated mountaineer academy in Unnao. He acknowledged the efforts of Sinha and said this reflects that women can also achieve whatever they desire.
Ratan Tata impressed with UP’s industrial progress

Impressed with the pace of progress in Uttar Pradesh, business doyen Ratan Tata today assured full support to the state for its industrial development.
“The development which has taken place in Uttar Pradesh or which is on the cards that I have come to know in my meeting with Chief Minister Akhilesh Yadav … I can only say that I am very much impressed,” said Tata, chairman Emeritus of Tata Sons.
On the occasion, Arunima said that during treatment when she lost her leg in a train mishap in 2011, a resident of Bethar village, Umashankar Dixit, had promised her land and other facilities for setting up the academy and so despite the chief minister’s desire she opted for Unnao.
She said that in case the government extended facilities, one branch of her academy will be set up in Lucknow also.






Great party…. great leader
Great C.M
Great job.
I appreciate from my heart.
Best regards
Raj Mahajan