
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पठानकोट हमले में घायल कमाण्डो गाजि़याबाद निवासी राजेश सिंह का इलाज सरकारी खर्चे पर करवाने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पठानकोट हमले में घायल कमाण्डो गाजि़याबाद निवासी श्री राजेश सिंह का इलाज सरकारी खर्चे पर करवाने की घोषणा की है। उन्होंने श्री सिंह को एक लाख रुपये की मदद देने की भी घोषणा की है। यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने दी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जनवरी माह की शुरुआत में कुछ आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ कर पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमला करने की कोशिश की गई थी, जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान श्री सिंह घायल हो गए थे।
कमाण्डो श्री सिंह को एक लाख रु0 की मदद देने की भी घोषणा की
State Government to bear treatment expenses of injured commando Rajesh Singh, resident of Ghaziabad who was injured in the Pathankot attack
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav has announced that the state government would bear the treatment expenses of injured commando Rajesh Singh, a resident of Ghaziabad who was injured in the Pathankot terror attack. This information was given today by a state government spokesman.
It may be pointed out here that in early January, some terrorists had infiltrated from across the border and made an attempt to launch an attack on the Pathankot Air Force Station. In the subsequent attempt to foil the nefarious plot and in the fight that ensued, Mr. Singh was also injured.





