
उत्तर प्रदेश के रिक्शा चालकों को आज मिलेगा मुफ्त ई-रिक्शा : मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव

परम्परागत रिक्शा चालकों को मुफ्त ई-रिक्शा देने की राज्य सरकार की योजना मंगलवार से मूर्तरूप लेगी। राजधानी के लोहिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व मंत्री आजम खां आठ शहरों केसौ लोगों को ई-रिक्शा की चाबी सौंपेंगे।

सपा ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में परम्परागत रिक्शा वापस लेकर उनके चालकों को मुफ्त में ई-रिक्शा देने का वादा किया था। कार्यक्रम में लखनऊ के 25, रामपुर के 15, सहारनपुर , कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, एटा, बदायूं व सहारनपुर के दस-दस रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा दिया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ई-रिक्शा के आवंटन पत्र के साथ उसे चलाने का प्रशिक्षण भी सरकार दिलाएगी। इसके अलावा रिक्शा का पंजीयन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट व बीमा का जिम्मा भी सरकार उठाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि नगरीय निकायों में 30 नवम्बर 2014 तक पंजीकृत व डूडा कार्यालय द्वारा चयनित लोगों से पारम्परिक रिक्शा लेकर जल्द ई-रिक्शा सौंपने का कार्य शुरू होगा। एक रिक्शे की कीमत एक लाख 37 हजार 7 सौ 27 रुपये है। बीमा, पंजीयन आदि पर 30 हजार रुपये खर्च होगा। यानी एक रिक्शा की कीमत 1.68 लाख रुपये होगी।







Mushe bhi e rickhshwa dila do mo-8802769223