
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां जनेश्वर मिश्र पार्क में आम जनता के अवलोकनार्थ मिग-21 लड़ाकू सुपर सोनिक विमान का लोकार्पण किया। इस मौके पर नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, एयर आॅफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान एयर मार्शल श्री श्याम बिहारी प्रसाद सिन्हा, प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकांत, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल एवं आदि उपस्थित थे। यह विमान भारतीय वायु सेना द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
ज्ञातव्य है कि गोमती नगर विस्तार योजना के 376 एकड़ में करीब 322 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हो रहे जनेश्वर मिश्र पार्क में पहले ही 2 विजयंत टैंक स्थापित किए गए हैं। प्रतिरक्षा से सम्बन्धित इन हथियारों के प्रदर्शन से नवयुवकों में राष्ट्रीय भावना के विकास के साथ-साथ मिलिट्री की तीनों सेनाओं में जाने की प्रेरणा मिलेगी। आज लोकार्पित किया गया मिग-21 लड़ाकू विमान 1965 एवं 1971 की लड़ाई में प्रयोग में लाया गया है।
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav today dedicated to the people of the state, the supersonic Mig-21 fighter plane installed at Janeshwar Mishra park.
Present on the occasion were urban development minister Mohammad Azam Khan, Political Pension Minister Mr. Rajendra Chaudhary, Air Officer Commanding-in-Chief Central Air Command Air Marshall Mr. Shyam Bihari Prasad Sinha, principal secretary (Housing) Mr. Sadakant, Principal Secretary (Information) Mr. Navneet Sehgal and others.
This plane has been provided by the Indian Air Force (IAF). It may be pointed out here that the Janeshwar Mishra park being developed on a 376- acre stretch of land at a cost of Rs 322 crore already has two Vijayant tanks. Display of this weaponry for defence is set to instil in the youth patriotism, develop the feeling of nationalism and also inspire them to join the defence forces. The Mig-21 fighter plane dedicated to the people today was used in the wars of 1965 and 1971.





