
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने फिल्म अभिनेता श्री राजेश विवेक उपाध्याय के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व0 राजेश विवेक उपाध्याय ने अनेक फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभायीं। श्री यादव ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना भी की है।
ज्ञातव्य है कि श्री राजेश विवेक उपाध्याय का जन्म जनपद जौनपुर में हुआ था। उन्होंने अनेक फिल्मों तथा टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया था।
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav has condoled the death of film actor Mr. Rajesh Vivek Upadhyaya. In a condolence message, Mr. Yadav recalled the great performances of the late actor and extended his heartfelt sympathies to the bereaved family.
He also prayed for peace to the departed soul. Mr. Upadhyaya was born in Jaunpur and had acted in various films and television serials.





