
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुलन्दशहर की अज्ञात बीमारी से पीडि़त बच्ची के इलाज के लिए की पहल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद बुलन्दशहर के डिबाई थाना क्षेत्र की अज्ञात बीमारी से पीडि़त बच्ची के इलाज के लिए पहल की है। उन्होंने बुलन्दशहर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कराकर मेडिकल रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएं, जिससे बालिका की मदद की कार्यवाही की जा सके।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि श्री यादव ने आज मीडिया में आयी खबर का संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है।
ज्ञातव्य है कि मीडिया में खबर आयी थी कि बुलन्दशहर के डिबाई थाना क्षेत्र की एक बच्ची 11 साल से अज्ञात बीमारी से पीडि़त है। पीडि़त बच्ची का मुंह खुल नहीं रहा है, जिससे वह खाने-पीने से लाचार है। बच्ची कक्षा 9 की मेधावी छात्रा है।
District Magistrate asked to get the medical examination of the girl done and send a report to the government
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav has come forward to help a girl from Dibai police station area in Bulandshahr, who is suffering from an unknown disease. He has directed the district magistrate of Bulandshahr to get a medical check-up done through Chief Medical Officer and send a report to the state government so that the girl can be helped.
Giving this information, a state government spokesman said that Mr. Yadav has taken this step after taking note of media reports on the girl. The 11-year-old is suffering from a disease because of which she is unable to open her mouth and is unable to eat anything. She is a brilliant student studying in class IX.





