
प्रतिभा को सम्मानः धरती का बोझ कहकर अपमान अब और नहीं : मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के सबसे लंबे (8 फुट एक इंच) व्यक्ति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और 11 साल के ढोलक वादक दयानन्द विश्वकर्मा से मुलाकात के बाद लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली एवं विशिष्ट प्रयासों से राज्य का नाम रोशन करने वालों के सम्मान का सिलसिला चलता रहेगा। इनोवेशन (नवाचार) के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। प्रतापगढ़ निवासी धर्मेन्द्र स्नातक हैं और असामान्य लंबाई के कारण वे स्नातकोत्तर प्रथम की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। धमेन्द्र ने बताया कि क्षेत्र में लोग उन्हें ‘धरती का बोझ’ कहकर उपहास उड़ाते हैं। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने ढोलक वादक किशोर दयानद विश्वकर्मा को भी मदद का आश्वासन दिया है। कक्षा छह के विद्यार्थी दयानंद का नाम कम उम्र में ढोलक वादन के लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। मेरठ के बलराज गुप्ता को स्केटिंग में प्रतिभा निखारने के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का निर्णय किया गया है।





