
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आई0ए0एस0 एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर, उनसे ‘आई0ए0एस0 वीक’ आयोजन के लिए समय देने का अनुरोध किया।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश बहादुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘आई0ए0एस0 वीक’ के आयोजन हेतु 18 से 20 मार्च, 2016 तक का समय देने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजन की तैयारी प्रारम्भ की जा रही है।
प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, आई0ए0एस0 एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश बहादुर, एसोसिएशन के सचिव श्री भुवनेश कुमार तथा सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा शामिल थे।
A delegation of the IAS Association called on Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav today and sought his approval for the ‘IAS Week’. Giving this information, Chairman of the IAS Association Mr. Rakesh Bahadur said that the Chief Minister has given his consent to hold the ‘IAS Week’ between March 18-20, 2016.
Accordingly preparations for the IAS Week were being set rolling, Mr. Bahadur further informed. The delegation of IAS officers included Chief Secretary Mr. Alok Ranjan, Chairman of the IAS Association Mr. Rakesh Bahadur, Secretary of the IAS Association Mr. Bhuvnesh Kumar and Secretary to the Chief Minister; Mr. Partha Sarthy Sen Sharma.





