
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्री उमाशंकर मौर्य के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने श्री मौर्य की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है। साथ ही, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि सुलतानपुर के चांदा क्षेत्र में बदमाशों ने श्री उमाशंकर मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav has announced a financial assistance of Rs. 10 lakh for the family members of Mr. Uma Shankar Maurya, who was shot dead by miscreants in Chanda area of Sultanpur.
Expressing his condolences on the death of Mr. Maurya, the Chief Minister also extended his sympathies to the bereaved family and prayed for peace to the departed soul.





