
यूपी में पहली से अल्ट्रासाउंड मुफ्त : मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav inaugurated medical schemes for Ayodhya and the rest of UP. We will be offering free facility of ultrasound in government hospitals. Dedicated 60 new urban primary health centres for the state.

उत्तर प्रदेश में गरीबों के साथ डॉक्टरों के खराब व्यवहार को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी काफी आहत हैं। मुख्यमंत्री ने आज अपने सरकारी आवास पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में कहा डॉक्टरों को गरीबों के साथ भी अच्छा व्यवहार करने के साथ ही उनका अच्छा इलाज भी करें।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में पहली सितम्बर से सभी सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुफ्त करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास पर फैजाबाद के दर्शन नगर में नवनिर्मित सौ बेड के अस्पताल के साथ साठ शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबों का कोई सराहा नहीं होता है। प्रदेश के गरीब, किसान व मजदूर ही सरकारी अस्पतालों का रुख करते हैं। डॉक्टरों को इनके साथ जरा भी रूखा व्यवहार तथा इलाज नहीं करना चाहिए। इनकी बदौलत ही सरकारी अस्पतालों में भीड़ देखी जाती है। उन्होंने कहा सरकार का प्रयास प्रदेश के सभी अस्पतालों को विश्व स्तरीय सुविधावाला बनाने का है। जिला अस्पताल के साथ ही वहां पर ऑपरेशन थियेटरों को और बेहतर करना है। जिससे कि बीमार को वहीं पर सारी तथा तत्काल सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का काम हर तबके को बेहतर से बेहतर सुविधा देना है। हम अपने इस काम में काफी सफल भी हैं। विपक्षी दल सरकार के इस अच्छे काम को जरा भी पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हम काम के आधार पर फिर सत्ता में आएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जिला अस्पतालों में हाथ से पोंछा लगाने की व्यवस्था ख़त्म कर उसे मशीनों से लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या के घाटों पर म्यूजिक सिस्टम लगाने के साथ ही वहां के घाटों के किनारे भजन स्थल बनवाये जायेंगे।





