बिहार चुनाव: वोट मांगने पहुंचे जेडीयू एवं बीजेपी विधायक से जनता ने मांगा पांच साल का हिसाब, समर्थकों की हुई पिटाई
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कुछ ही महीने में होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने अपनी-अपनी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। बाढ़ और कोरोना की मार झेलने वाले बिहार में अब नेता एक बार फिर से जनता के दरवाजे पर पहुंचने लगे हैं। हालांकि कई जगह नेताओं को लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। इसका एक मामला प्रदेश के वैशाली जिले में देखने को मिला। जिले के महनार में जेडीयू के विधायक उमेश कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ जनता से मिलने और वोट मांगने पहुंचे। इससे पहले की वे लोगों से अगले पांच साल के लिए वोट मांगते, जनता ने उनसे उनके पांच सालों के विकास कार्यों का हिसाब मांग लिया।
इसी दौरान बातों-बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि विधायक के समर्थक और इलाके की जनता में हाथापाई की नौबत आ गई। नाराज जनता ने विधायक के सामने ही उनके समर्थकों की पिटाई कर दी। मामला बिगड़ते देख विधायक और उनके बॉडीगार्ड ने स्थिति को काबू में किया।
महनार के JDU MLA उमेश कुशवाहा की ग्रामीणों ने चौथी बार पिटाई कर दी! साथ में पिटे चेले, बॉडीगार्ड! पर वीडियो बनने नहीं दिया!
ऐसा ही एक मामला हाजीपुर में भी देखने को मिला, जहां बीजेपी विधायक को लोगों ने खराब सड़क के मुद्दे पर घेर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक अवधेश सिंह को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों की नाराजगी देख, उन्हें इलाके से भागना पड़ा।
उधर प्रदेश की विपक्षी पार्टी राजद की तरफ से जेडीयू विधायक का वीडियो ट्वीट कर दोनों ही पार्टियों पर कटाक्ष किया गया। राजद की तरफ से ट्वीट में कहा गया, ‘चुनाव आए तो मोदी-नीतीश की तरह उनके कामचोर चेलों को भी जनता की याद आने लगती है! तो जनता को भी 15 साल का तिरस्कार याद आ जाता है! और हो जाता है जूतमपैजार! महनार के जेडीयू विधायक उमेश कुशवाहा की ग्रामीणों ने चौथी बार पिटाई कर दी! साथ में पिटे चेले, बॉडीगार्ड! पर वीडियो बनने नहीं दिया!





