
बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव ने की पहल- मिले गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली उपराज्यपाल से
बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात कर लापता छात्र को ढूंढने को लेकर बात की
समाजवादी पार्टी के बदायुं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिल्ली के राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की है। लापता छात्र को ढूंढने में नाकाम रही दिल्ली पुलिस की ढिलाई पर भी। सांसद धर्मेंद्र यादव ने एलजी जंग से बात की है। नजीब धर्मेंद्र के संसदीय क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं नजीब के परिवार ने भी एलजी नजीब जंग से मुलाकात की है। एलजी से मिलने के बाद सांसद धर्मेन्द्र यादव गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करने पहुंचे। 25 दिन से जहां जेएनयू का छात्र नजीब अहमद लापता है और नजीब को लेकर प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि नजीब अहमद डिप्रेशन का शिकार था और 4 साल से नजीब का इलाज होली फैमिली अस्पताल में चल रहा था। पुलिस के मुताबिक ये बात परिवार ने उनसे छिपाई थी। पुलिस के मुताबिक जिस बीमारी का नजीब शिकार था इसमें अक्सर लोग घर छोड़कर चले जाते हैं। पुलिस अब नजीब के परिवार से ये जानना चाहती है कि क्या नजीब कभी घर छोड़कर गया था? सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ राज्यपाल से मुलाकात के बाद नजीब के भाई ने कहा कि हमने बीमारी वाला पॉइंट भी नजीब जंग साहब को बताया है और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उसको ऐसी कोई बीमारी नहीं थी। बस नॉर्मली सोने की थोड़ी दिक्कत हो जाती थी कभी। लेकिन ऐसी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, जैसा दिल्ली पुलिस बता रही है और हमने उनसे कुछ नहीं छिपाया है।

जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद की बरामदगी को सांसद धर्मेंद्र यादव गृहमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले। नजीब की मां के साथ गृहमंत्री से मिलने पहुंचे सांसद ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर तमाम सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस नजीब प्रकरण को लेकर अंधकार में है और नजीब के परिजनों के साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया है।
मंगलवार को सांसद अपने आवास से नजीब की मां के साथ पहले गृहमंत्री से मिलने पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि तीन सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक नजीब की तलाश नहीं कर पाई है।
Badaun MP Dharmendra Yadav with mother of missing JNU student Najeeb Ahmed met home minister Rajnath Singh and Delhi lieutenant governor Najeeb Jung





