
ओवरब्रिज आम जनता के हवाले: सांसद धर्मेंद्र यादव
सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया का लोकार्पण, फरीदपुर को जाने वाले रास्ते पर भी होगा पुल निर्माण

बदायूं : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के बना ओवरब्रिज सोमवार को आम जनता के सुपुर्द कर दिया गया। सांसद धर्मेंद्र यादव ने रेलवे क्रॉ¨सग के ऊपर बनाए गए ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। इसका नामकरण डा.राममनोहर लोहिया ओवरब्रिज किया गया है।

रेलवे स्टेशन के निकट मुरादाबाद फर्रुखाबाद राज मार्ग पर पूर्वोत्तर रेलवे के सम पार संख्या 277बी पर प्रदेश सरकार के बजट से कार्यदायी संस्था सेतु निगम ने ओवरब्रिज का निर्माण कराया है। मिशन कंपाउंड में आयोजित लोकार्पण समारोह में सांसद ने कहा प्रदेश में मात्र यही एक इकलौता पुल है जो सिर्फ पूर्ण प्रदेश सरकार की लागत से बनाया गया है।

उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए कहा कि जौनपुर का मेडिकल कालेज के निर्माण का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है और जनपद में ओपीडी सहित अन्य निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं। चालू वर्ष में राजकीय मेडिकल कालेज की ओपीडी शुरू करा दी जाएगी और वर्ष 2016 में पढ़ाई भी प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने नाधा स्थित इंटर तथा डिग्री कॉलेज में शिक्षा सत्र शुरू कराने का आह्वान किया। दातागंज समरेर होते हुए फरीदपुर को जाने वाले रास्ते पर पुल भी बनाया जाने की जानकारी दी।
आइये ओवरब्रिज पर अब भरिये फर्राटा





