
आजमगढ़ का यह क्रिकेटर इस बार भी मचाएगा IPL में धमाल, विराट कोहली की सेना में है शामिल
धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान आईपीएल के 10वें संस्करण में भी धमाल मचाने को तैयार है। इस बार विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बल्लेबाज को रिटेन किया है। यूपी के आजमगढ़ निवासी सरफराज ने कहा है कि मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है लेकिन वर्तमान में मैं आईपीएल पर फोकस कर रहा हूं। वो सोमवार को अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे थे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का खास चेहरा रहे सरफराज ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से कई बार अपनी टीम को जीत दिलाई है। दायें हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सरफराज 2014 से लगातार तीन साल तक मुबंई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे। 2017 में इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने करीब दो करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि आजमगढ़ से सरफराज के अलावा इकबाल अब्दुला, प्रवीण दुबे आईपीएल में किसी न किसी टीम से खेल रहे हैं।
आईपीएल के 10वें संस्करण में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की सेना में शामिल जनपद के लाल सरफराज का सोमवार को जनपद आगमन हुआ। उनके रोडवेज पहुंचते हुए आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया। सरफराज ने भी स्वागतकर्तांओं को विराट कोहली द्वारा पहले मैच में दी गई टी-शर्ट को भेंट किया।
आजमगढ़ पहुंचे सरफराज और उनके कोच नौशाद अहमद ने आजमगढ़ स्टेडियम में खेल सुविधाओं के अभाव पर चिंता व्यक्त की और मांग किया कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार संसाधन उपलब्ध कराए। सरफराज सोमवार को मुंबई से अपने पिता और कोच नौशाद अहमद के साथ आजमगढ़ पहुंचें थे।
रोडवेज स्थित आइडियल मार्केटिंग कंपनी कार्यालय पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओर आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एसके सत्येन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने सरफराज और नौशाद को फूल मालाओं से लाद दिया। सरफराज ने कहा कि मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है लेकिन वर्तमान में मैं आईपीएल पर फोकस कर रहा हूं।
उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन पहले से और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें अच्छा प्लेटफार्म देने की। नौसाद खान ने कहा कि हमने और सत्येन ने कई मैच साथ खेले हैं। अपनों से मिलकर सुखद अनुभूति होती है। हम भी चाहते है कि आजमगढ़ में ठहरें और यहां के खिलाडिय़ों के साथ प्रैक्टिस करें लेकिन यहां संसाधन का अभाव है।





