मुख्यमंत्री 20 अगस्त, 2014 को सी0आर0पी0एफ0 के शहीद जवान श्री हरबंश सिंह कुशवाहा की जनपद कन्नौज स्थित समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।

Uttar Pradesh chief minister Akhilesh Yadav on Wednesday visited the family of martyred CRPF trooper Harvansh Singh Kushwaha at their Kannauj house and expressed his condolences to the widow of the soldier, Anita Devi, father and other family members. Kushwaha was killed by naxalist in Chattisgarh.
Yadav expressed solidarity with the bereaved family and visited the ‘samaadhi’ of the martyr in village Atiya of tehsil Chhibramau. The CM assured the family of all support from the state government and handed over two cheques of Rs. 10 lakh each. Yadav also underlined UP government’s commitment to give all possible help and assistance to the families of martyrs.
छिबरामऊ: लोगों को कड़ी धूप में तीन घंटे तक सीएम का इंतजार करना पड़ा। वह एक बजे के करीब अटिया पहुंचे और आधा घंटा रुकने के बाद लखनऊ के लिए निकल गए। देर से पहुंचने पर भी मुख्यमंत्री के स्नेहिल अंदाज के आगे लोग इंतजार का दर्द भूल गए।
मुख्यमंत्री के अटिया पहुंचने की सूचना सुबह 10 बजे की थी। ऐसे में लोग आठ बजे से ही गांव पहुंचने लगे और सीएम का दीदार करने को उसी समय से ही खेतों में अपनी जगह बनाने लगे। कुछ ने तो हेलीपैड के आसपास ही अपना ठिकाना बना लिया। इसके बाद समय बीतने लगा, लेकिन हेलीकाप्टर नहीं आया। ऐसे में कुछ लोगों ने अधिकारियों से भी संपर्क किया। इसके बाद दोपहर 12.55 बजे सीएम का हेलीकाप्टर आया। सीएम ने हेलीकाप्टर से बाहर आते ही लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके बाद भीड़ की धक्का-मुक्की उनसे मिलने को और तेज हो गई। करीब आधा घंटे तक वह अटिया गांव में रुके और उसके बाद 1.27 बजे लखनऊ को रवाना हो गए। करीब आधा घंटे के कार्यक्रम में लोगों के तेज धूप में तीन घंटे के इंतजार की पीड़ा को भुला दिया।





