जौनपुर हत्याकांड: बेटे की हत्या, पिता की हालत गंभीर, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर इस तरह साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार हुए हत्याकांड को लकेर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट किया आज जौनपुर के हत्याकांड से प्रदेश भयभीत है। जहां डीएम-कप्तान वसूली व हत्या कर के बेखौफ हों वहां अपराधियों के हौसले बुलंद ही होंगे। इधर असली अपराधी घूम रहे हैं, वहीं विपक्षियों को नकली मुकदमों में फंसाया जा रहा है। कहां हैं प्रदेश के सबसे बड़े कप्तान?
दरअसल, जौनपुर जिले में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी, तो वहीं पिता भी गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया है।
जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी इश्तियाक का पट्टीदारों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद में दोनों पक्ष शनिवार को फिर आमने-सामने हो गए। कहासुनी के बाद पट्टीदारों ने गोली चला दी। गोली इश्तियाक(55) और उसके पुत्र ओसामा(28) को लगी।
आनन-फानन में दोनों को शाहगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया। वहीं इश्तियाक की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। इश्तियाक के सीने में बांयी ओर दो गोली लगी हैं।





