
कैराना उपचुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता
शामली जिला बार भवन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट खंडपीठ संघर्ष समिति की बैठक में अधिवक्ताओं ने बेंच निर्माण नही होने पर कैराना लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। बैठक में 24 मई को शामली में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान ठोस आश्वासन नही मिलने पर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा भी तैयार की गई।
शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट खंडपीठ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र ¨सह जानी की अध्यक्षता में शामली बार भवन में समिति की विशेष बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति पिछले काफी समय से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना की मांग कर रही है, लेकिन सरकार ने आज तक उनकी मांग को गंभीरता से नही लिया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेंगे। अधिवक्ता उसी पार्टी को वोट देंगे, जो हाईकोर्ट बेंच की लड़ाई में उनके साथ खड़ी होगी। बताया कि 24 मई को अधिवक्ताओं द्वारा शामली और कैराना में जनसहयोग से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संघर्ष समिति की ओर से 22 जिलों के अधिवक्ता सीएम से हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना की मांग करेंगे। ठोस आश्वासन नही मिलने पर भाजपा के विरोध में मतदान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन मेरठ से देवती रंजन शर्मा, उदयवीर राणा, गजेन्द्र ¨सह धामा, मुजफ्फरनगर से सुनील दत्त शर्मा, अशोक कुमार, जितेन्द्र ¨सह, नेपाल ¨सह, सतीश कुमार, योगेश शर्मा, सुरेशपाल शर्मा, बाबू ¨सह, ओमपाल मलिक, बिजेन्द्र ¨सह, नीलकमल, राजेश कुमार आदि समेत दर्जनों की संख्या में विभिन्न जिलों से आए अधिवक्ता मौजूद रहे।





