फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 10 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 106
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले रेड जोन में शामिल फरीदाबाद में संक्रमितों की संख्या और कोविड-19 से मरने वालों के आंकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 10 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसमें से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की शाम सात बजे मौत हो गई। कोरोना के कारण जिले में अब तक चार लोग जान गंवा चुके हैं। सोमवार शाम तक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 106 पर पहुंच चुका है। इसमें 47 उपचाराधीन हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं।
फरीदाबाद में कोरोना से चौथी मौत, 65 वर्षीय मृतक दिल की बीमारी से था पीड़ित
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या जिले में चार हो गई है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. राम भगत ने बताया कि सेक्टर-18 हाउसिंग कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग तीन दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को उसकी कोरोना जांच की गई। सोमवार दोपहर तक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर 2 बजे बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। शाम तक मरीज की मौत हो गई। पिछले दो दिनों में जिसे में कोविड-19 से यह दूसरी मौत है। इससे पहले शनिवार रात को 73 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को महिला की मौत की पुष्टि की थी। इसी तरह सेक्टर 88 निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग व ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
दस नए मामलों में छह मंडी से संबंधित
सोमवार को संक्रमित मिले सात नए मामले में से एक बाटा रोड स्थित मिलहाड़ कॉलोनी से 30 वर्षीय युवक है। यह किराना का दुकान चलाता है। भूड़ कॉलोनी गली नंबर दो से 42 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। फतेहपुर चंदीला से 35 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। छह अन्य मामले डबुआ मंडी से संबंधित हैं। सभी एक ही दुकान पर कार्यरत थे। सभी की उम्र 30 से 53 वर्ष के बीच में है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।
सेक्टर-16 स्थित एसबीआई ब्रांच सील
सेक्टर-16 के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर संक्रमित मिलने के बाद सोमवार को ब्रांच पूरी तरह सील कर दी गई। बैंक तीन दिन तक बंद रहेगा। इस बीच बैंक को सैनिटाइज किया जाएगा। बैंक के 40 में से 22 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। शेष 18 की सैंपलिंग की जा रही है। इसी तरह सुरूरपुर रोड स्थित एक निजी कंपनी के मालिक में कोरोना की पुष्टी के बाद कंपनी के 13 कर्मचारियों की सैंपलिंग की जा रही है।
वहीं हरियाणा के पलवल जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से बघौल गांव से देवली रोड़ को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने वहां डेरा डाल दिया है। पूरे गांव को भी अलर्ट व सावधान रहने के लिए कह दिया है। सीएमओ ब्रह्मदीप ने बताया की देवली रोड़ को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और जो केस पॉजिटिव पाया गया है उसके परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।





