कार का शीशा तोड़ 1.35 लाख उड़ाए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद के सेक्टर-85 में चोरों ने एक आर्किटेक्ट की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा 1.35 लाख रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया। पीड़ित सेक्टर में बिल्डिंग के निर्माण की साइट देखने गया था। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-11 डी निवासी शिवकुमार भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि उनका सेक्टर-85 में बिल्डिंग निर्माण का काम है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह घर से 1.35 लाख लेकर निकले। उन्हें ठेकेदार को पैसे देने थे। सेक्टर में जाने के बाद वह कार को सड़क किनारे खड़ी कर अपने कार्यालय के अंदर चले गए।
शाम को करीब चार बजे जब वे कार्यालय से बाहर निकले तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था। कार के अंदर रखा रुपयों से भरा बैग चोरी था। जांच करने और थोड़ी दूरी पर उन्हें बैग खाली पड़ा मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। खेड़ी पुल थाना पुलिस चोरों की तलाश के लिए वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।





